
अब दिल्ली में प्रसिद्ध रामलीला ऑनलाइन हो गयी हैं। महत्वाकांक्षी प्रस्ताव के अनुसार, अब ऑनलाइन रामलीला तथा उसके क्लीपिंगस देख सकते है।
यह सेवा भारत कम बाहर दर्शकों को अधिक आकर्षित करने की उम्मीद है।
वेबसाइट है : http://www.lavkush.com/online.htm
महान तबला वादक पंडित किशन महाराज का आज जन्मदिन है। उन्ही की याद में उनके तथा उनके पुत्र पंडित पूरन महाराज का तबला वादन की एक झलकी ...