
नाम:- "कछुआ प्रसाद" उर्फ़ "कछुआ चाचा"
उम्र:- ४५ साल लगभग
रंग: गेहुआ
यह आपको कही भी कछुए की चाल से चलते हुए पाए जा सकते है, ये "कभी कभी मिल भी जाते है और कभी कभी नहीं भी मिलते है". जिस किसी भी सज्जन को यह पुरुष मिले वह "लापतागंज" पंहुचाने का कृपया करे!