
"
रफ़्तार" पहले हिन्दी सर्च इंजन के रूप में अपना प्रचार-प्रसार करता था, लेकिन
रफ़्तार अब नए रूप में आपके सामने हाज़िर है। इसको देखते है तो "सर्च इंजन" कम " हिन्दी पोर्टल" दिखता है मुझे यह बेहतर दिखता है, इसका हिन्दी टाइपिंग टूल और भी बेहतर है यूजर के रूचि को देखते हुए "
रफ़्तार" ने कई सेक्शन में इसको बांटा है। जिसमे खबरे, कारोबार, चटपटी, साहित्य, ब्लॉग, लाइफ स्टाइल, सॉग सर्च, सेंसेक्स अपडेट और भी बहुत कुछ है ...
देख के यह लगता है की "
रफ़्तार" सर्च से हट के पोर्टल बनने जा रहा है लेकिन किसी के लुक को देख कर उसकी पहचान करना ग़लत है यह बात साबित होती है। क्यूंकि जो भी न्यूज़ को है वह सर्च करता है, और रिजल्ट भी वह सारे न्यूज़ वेबसाइट से देता है.
3 comments:
मै भी रफ़्तार को बहुत पसन्द करता हूँ. इसका नया रूप और भी आकर्शक एव उपयोगि है.
जानकारी के लिए आभार.
bahut ache
Post a Comment