Tuesday, July 7, 2009

बजट: क्‍या सस्‍ता, क्‍या महंगा हुआ

क्‍या-क्‍या होगा सस्‍ता: एलसीडी की कीमतें 1500 से 4500 तक घटेंगी। जीवन रक्षक दवाएं, ब्रांडेड ज्‍वेलरी, सीएफएल बल्‍ब, मकान, वॉटर प्‍यूरीफायर, बायोडीजल, कंबल, कालीन, प्रेशर कूकर, ट्यूबलाइट, मोबाइल फोन, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर, खेल उपकरण, चमड़े के उत्‍पाद, जूते-चप्‍पल, लक्‍जरी कारें, कंप्‍यूटर, आदि सस्‍ते होंगे।

क्‍या-क्‍या महंगा होगा: प्रणब मुखर्जी के इस बजट के अंतर्गत सेट टॉप बॉक्‍स, सोना, चांदी, कॉस्‍मेटिक प्रॉडक्‍ट्स, कपड़े, कागज, गत्‍ता, कॉटन, किचन अप्‍लाइंसेस, आदि महंगे होंगे।

4 comments:

Udan Tashtari said...

आभार जानकारी का.

Unknown said...

umda aur sankshipt jaankaari
dhnyavaad !

संगीता पुरी said...

जानकारी का शुक्रिया !!

विवेक रस्तोगी said...

सब्जी महंगी हुई या सस्ती किसी ने नहीं बताया, अब तो अगले बजट में ये लक्जरी वस्तुओं की श्रेणी में आयेगी।