Monday, August 31, 2009

गूगल की नज़र में हम भारतीय !

www.google.com पर जाये और टाइप करे "why are indians"। गूगल आपको ऑटो सजेस्ट में जो देगा वो गूगल की हम भारतीयों के बारे में समझ को दर्शाता है ।

8 comments:

ab inconvinienti said...

मेरे मन में भी यह सवाल घुमड़ते रहते हैं. ये सवाल हमें अपने अन्दर झांकने पर मजबूर करते हैं की आखिर हमारी छवि बुद्धिमान, शाकाहारी और अच्छे प्रोफेशनल होने के साथ नस्लवादी, गन्दगीपसंद, गरीब, गोरे चमड़े के प्रति सनकपन की हद तक पागलों की क्यों है? क्या हम सच में ऐसे नहीं हैं?

Science Bloggers Association said...

Isee bahane aatmchintan kar len to behtar ho.
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Ashish Shrivastava said...

Bhai, ek bar "why are americans so" bhi type kar ke dekh lijiye !

Google try to show only those queries which people search....

Shiv said...

Wahy are Americans.....

टाइप करेंगे तो जो कुछ भी आता है उससे यही लगता है कि गूगल अगर हम भारतीयों के बारे में ऐसा सजेस्ट करता तो अभी तक इंडिया में बैन कर दिया जाता....:-)

Anonymous said...

गूगल की नज़र में अमेरिकन्स

http://retardedminds.com/google-thinks-americans-are

Anonymous said...

ऐसा नहीं है की यह सिर्फ हम भारतीयों के लिए ही है, क्यूंकि हम भारतीय हैं इसलिए यह हमारे सोचने का विषय है. रही बात अमेरिकियों की तो शायद वो अभी इतने जागरूख नहीं हैं या उनके पास आत्मचिंतन के लिए वक़्त ही नहीं है.

वर्षा

Kulwant Happy said...

हम भारतीय हैं इस बात का हर कोई गर्व करता है, लेकिन जब कोई हिंदुस्तानी इंग्लिश में बात करता है तो हिन्दी बोलने वाले को वहां कम क्यों आंका जाता है। अमिताभ ने लिखा था एक बार अगर हम खुद को छोटा समझते हैं तो वो हमारी गलती है सामने वाली की नहीं। इस लिए हम को भारतीय होने पर भी गर्व होना चाहिए और अपनी भाषा पर भी..

वीनस केसरी said...

badhiya hai

ab aur kuch bhee sarch kariye jaise

why are japanis ......aadi aadi

fir dekhiye kya hota hai :)

venus kesari