
टाईम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) के "Nagpur Times" सिटी संस्करण में Google ने चौथाई पेज का print ad दिया है, जिसका टाइटल है "Take off to exciting destinations। Keep your airfare on ground"। उसमे Google ने User से कहा है कि कही जाने से पहले Internet में Google पर सर्च करें और सही होटल और हवाई टिकेट पाए। उस विज्ञापन में एक सर्च बॉक्स है उसमे लिखा है "Cheap tickets Goa".
मुझे लगता है Microsoft के सर्च इंजन "Bing" के आने के बाद Google को यह कदम उठाना पड़ा है, Google के इस कदम को देख के तो यह लगता है कि Microsoft के "Bing" ने "Google Search" को बहुत नुकसान पहुचाया है।