नई दिल्ली, 4 मार्चः बुंदेलखंड में सूखाग्रस्त किसानों की समस्या और भुखमरी से होने वाली मौतों की खोजपरक रिपोर्ट, विश्लेषण और लेखों के लिए जाने-माने पत्रकार प्रताप सोमवंशी को केसी कुलिश अंतर्राष्ट्रीय मिडिया मेरिट अवार्ड दिया गया है।
राजस्थान पत्रिका, समाचार पत्र समूह की ओर से संचालित पुरस्कार में पहला सम्मान पाकिस्तान के द डॉन और हिन्दुस्तान टाइम्स को संयुक्त रूप से दिया गया है. यह पुरस्कार 12 मार्च को दिल्ली में आयोजित समारोह में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम प्रदान करेंगे। समारोह की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी करेंगे.
पुरस्कार के निर्णायक मंडल में एन राम, बकुल ढोलकिया, पीयूष पांडेय, एचके दुआ और गुलाब कोठारी थे। पुरस्कार के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी प्रविष्टियां शामिल की गई थीं.
सोमवंशी ने अपने कैरियर की शुरुआत जनसत्ता में बतौर रिपोर्टर की थी और अपनी खास तेवर की रिपोर्टिंग के कारण देश भर मे सराहे गए। इसके बाद से वे दैनिक भास्कर नोएडा संस्करण तथा अमर उजाला देहरादून संस्करण के प्रभारी रहे. इस वक्त वे अमर उजाला कानपुर के संपादक हैं.
No comments:
Post a Comment