रहमान ने ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद तमिल भाषा में कहा, "ईश्वर महान हैं। रहमान ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, "मुझे इस समय एक हिंदी फिल्म का डॉयलॉग याद आ रहा है। जिसमें नायक कहता है कि मेरे पास मां है। मेरी मां यहां है, उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। यह मेरे लिए खुशी की बात है। रहमान ने कहा कि मेरी पूरी जिंदगी प्यार और नफरत के बीच झूलती रही और मैंने प्यार को चुना, जिसकारण मैं यहां हूं।
भारतीयों के लिए खुशी के बात ये भी है कि यहां की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'स्माइल पिंकी'को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। इसे अमेरिका के फिल्मकार मेगान मेलॉन ने बनाया है। इस फिल्म के माध्यम से मेलॉन ने पिंकी नाम की एक गरीब लड़की के संघर्ष की प्रेरणादायी कहानी दिखाई है।
Source: आई बी एन खबर
1 comment:
मुख्य मुद्दा भारत और भारतियों का ऑस्कर मंच पर सम्मान है, जो कि विदेशी नहीं बल्कि निर्विवाद विश्व स्तरीय सम्मान है. बहुत अच्छा लगा देख कर एवं गर्व की अनुभूति हुई.भविष्य के लिए भी शुभकामनाऐं.
महा शिव रात्रि की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
Post a Comment