Friday, July 17, 2009

गूगल अब भारत की गलियों में सर्च करने वालो को ढूढेगा

"जैसा देश वैसा वेश" पर अमल करते हुए Google ने भारत में online(Internet) Search को बढावा देने के लिए offline (Print Ad) पेपर में विज्ञापन दिया है।

टाईम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) के "Nagpur Times" सिटी संस्करण में Google ने चौथाई पेज का print ad दिया है, जिसका टाइटल है "Take off to exciting destinations। Keep your airfare on ground"। उसमे Google ने User से कहा है कि कही जाने से पहले Internet में Google पर सर्च करें और सही होटल और हवाई टिकेट पाए। उस विज्ञापन में एक सर्च बॉक्स है उसमे लिखा है "Cheap tickets Goa".


मुझे लगता है Microsoft के सर्च इंजन "Bing" के आने के बाद Google को यह कदम उठाना पड़ा है, Google के इस कदम को देख के तो यह लगता है कि Microsoft के "Bing" ने "Google Search" को बहुत नुकसान पहुचाया है।

4 comments:

Udan Tashtari said...

कॉम्पटिशन बढ़ रहा है.

विवेक रस्तोगी said...

अपने प्रोडक्ट को बाजार में रखने के लिये सब कुछ करना पड़ता है।

Anand Verma said...

दो साँडों की लड़ाई में झुँडों का नुक्सान...

Amritanshu said...

jab google ad nikaalne lagee toh samjho market mein competition aur bhi bhad gaya hai