Tuesday, September 15, 2009

गूगल का आनलाइन न्यूज रीडर ‘फास्ट फ्लिप’

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज आनलाइन न्यूज रीडर ‘फास्ट फ्लिप’ शुरू किया। इसमें बीबीसी , दी न्यूयार्क टाइम्स, दी वाशिंगटन पोस्ट और अन्य प्रमुख मीडिया से खबरों को शामिल किया जाएगा।

सेनफ्रांसिस्को में टेकक्रंच 50 तकनीकी सम्मेलन में फास्ट फ्लिप का उद्घाटन करने वाले गूगल ने बताया कि इसमें एक पत्रिका की तरह बिना किसी देरी के तेजी से पन्नों को पलटा जा सकेगा।

इसमें आनलाइन पन्नों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि पाठक एक लेख से तुरंत दूसरे लेख पर क्लिक कर सकेगा। बीबीसी और अन्य प्रमुख दैनिकों के अलावा अटलांटिक, बिजनेस वीक, कोस्मोपोलिटन, ऐली, मैरी क्लेयर, न्यूजवीक तथा पापुलर मैकेनिक्स जैसी पत्रिकाओं की पठन सामग्री को डाला जाएगा।

3 comments:

Udan Tashtari said...

आभार जानकारी का. आज ही सुना इस बारे में.

संगीता पुरी said...

अच्‍छी जानकारी दी आपने !!

Himanshu Pandey said...

बेहतर जानकारी । इकट्ठा पढ़ना सुखद होगा ।