सिराथू (कौशांबी)। कड़ा के शीतला धाम में शनिवार को गधों का अनोखा मेला लगा। सैकड़ों की तादाद में बिकने के लिए पहुंचे गधों में इटावा के राजाराम चौधरी का सबसे महंगा गधा सत्तर हजार रुपये में बिका।
शीतला धाम में पारंपरिक तरीके से गर्दभ मेला लगा। कई दशकों से चली आ रही इस परम्परा को चौधरी समाज के लोग निभा रहे हैं। शनिवार की सुबह मेले में शरीक होने आए गधा मालिकों ने भोर में ही गंगाघाट पहुंच अपने-अपने गधों को स्नान कराया।
इसके बाद अपने गधों को विभिन्न रंगों से सजाया। रंग-बिरंगी चुनरी, गमछा पहनाकर इनकी शान बढ़ाने की कोशिश की गई। मेले में आसपास के जनपदों के अलावा गैर प्रांतों के लोग भी अपने गधों के साथ शामिल होते हैं।
Source: जागरण/याहू
3 comments:
रोचक समाचार.
हम क्या कहें? बस ये की जैसे इन गधों के दिन फिरे हम सब के दिन फिरें!
इस देश में सबके लिए जगह है. हम शायद इस नजरिए ये देखते ही नहीं है. हम ही गधे हुए जा रहे हैं.
Post a Comment