Saturday, June 14, 2008

याहू गूगल भाई-भाई

इंटरनेट की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली दो बड़ी कंपनियों गुगल और याहू ने आपस में समझौता कर लिया है जिसके तहत याहू अब गुगल की विज्ञापन की तकनीक का सहारा ले सकेगी ।
और इसके साथ ही अब याहू सर्च इंजन के साथ गुगल के विज्ञापन भी दिखाए जाएगें । लेकिन यह समझौता के वल अमेरिका और कनाडा में ही मान्य होगा।

दम है इस सौदे में
दोनों ही कंपनिया इंटरनेट के बाजार पर तकड़ी पकड़ रखती है और उनकें युजर की संख्या भी जबदरस्त है । ऐसे में याहू का यह कहना कि इस समझौते के तहत एसे कम से कम ३२ अरब रुपए का फायदा होनें की संभावना कोई बहुत बड़ी अतिश्योक्ति पूर्ण बात नहीं है ।
दस समझौते के माध्यम से याहू अपने अपभोक्ता को अपने सर्च इंजन के माध्यम से गुगल के विज्ञापन दिखा सकेगा ।


विज्ञापनदाता और उपभोक्ता की बल्ले बल्ले
इस समझौते के माध्यम से न केवल दोनों बड़ी कंपनियों को आय के मामले में बड़ा फायदा होगा बल्कि बेहतर टेक्नोलॉजी के माध्यम से विज्ञापन दाता और उपभोक्ता दोनों का फायदा होना भी तय माना जा रहा है । कम से कम अगले चार साल तो इस मामले में इंटरनेट की दुनिया में बड़ी खोजे और बेहतर बाजार के मामले में दोनों कंपनियों को इस संयोजन से बड़ा फायदा मिलेने जा रहा है ।

आभार: दैनिक भास्कर


और भी -



डी-डब्लू वर्ल्ड: याहू और गूगल में क़रार

No comments: