Tuesday, August 4, 2009

एक था "अब्दुल करीम" !

क्या आपने कभी यह नाम सुना है, कम से कम मैंने तो नहीं सुना था। मुझे आज ही पता चला की यह नाम "किशोर कुमार" का है। जिन्हें हम सब किशोर दा के नाम से जानते है।यह बात तब की है जब किशोर दा ने मधुबाला से निकाह करने के लिए अपना धर्म बदला था। मधुबाला का नाम 'मुमताज़ बेग़म जहाँ देहलवी' था। मधुबाला एक पश्तून मुस्लिम परिवार की थी। ह्रदय की बीमारी की वजह से वो करीब १० साल तक बिस्तर पर रही थी।

किशोर ने मधुबाला से किये अपने वादे को उनके मरने से पहले पूरा किया। इसी वजह से किशोर कुमार को अपना धर्म और नाम बदलना पड़ा। अपना नाम बदल के "अब्दुल करीम" रहना पड़ा।

Get this widget Track details eSnips Social DNA

2 comments:

परमजीत सिहँ बाली said...

नयी जानकारी है.......

Mithilesh dubey said...

नयी जानकारी के लिए धन्यवाद।